बिना गारंटी 25 लाख लोन। Agriculture Business Ideas। Agriculture Loan। Agriculture Subsidy।

आप एग्रीकल्चर से रिलेटिड कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हो कैसे लोन उठा सकते हो सब्सिडी का फायदा उठा सकते हो इसके लिए क्या आपकी क्वालिफिकेशन होना चाहिए। 

दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल को वीडियो के रूप में देखना है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल पर इस वीडियो को देखें तथा चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

बिना गारंटी 25 लाख लोन। Agriculture Business Ideas।

                                

Watch On YouTube –  https://youtu.be/fnOqezMyjig

         

नमस्कार दोस्तों मैं विक्रम चौधरी

1. Extension Consultancy Service अर्थात विस्तार परामर्श सेवा 

2. Soil and water quality cum inputs testing Laboratories अर्थात र्मिट्टी व पानी की गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला

3. Micro-propagation including plant tissue culture labs and hardening units अर्थात माइक्रोप्रोपेगेशन जिसमें प्लांट टिशु कल्चर लैब और हार्डनिग यूनिट शामिल है 

4.  Production, maintenance and custom hiring of Agricultural implements and machinery including micro irrigation systems अर्थात सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों सहित कृषि उपकरणों और मशीनरी का उत्पादन तथा रखरखाव और कस्टम हायरिंग अतः आप किसानों को मशीन किराए पर उपलब्ध करा सकते हैं 

5. Seed production and Processing Units अर्थात बीज उत्पादन और प्रसंस्करण यूनिट

6. Vermiculture units अर्थात केंचुआ कि खाद तैयार करने वाली यूनिट 

7. Production of bio-fertilizers, bio-pesticides and other bio-control agents अर्थात जैव उर्वरक जैव कीटनाशकों और अन्य जैव नियंत्रण एजेंटों का उत्पादन 

8. Apiaries( beekeeping) and honey and bee products processing units अर्थात मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन प्रोसेसिंग प्लांट

9. Agricultural insurance service अथार्त कृषि बीमा सेवा

10. Agro tourism अर्थात कृषि पर्यटन 

11. Agri journalism-Film Production, farm Publication and exhibitions अर्थात कृषि पत्रिका व फिल्म निर्माण फार्म और प्रदर्शनी  

12. Poultry and fishery hatcheries अर्थात  मछली पालन 

13. Livestock health cover, veterinary dispensaries and service including frozen semen banks and liquid nitrogen supply and artificial insemination अर्थात पशु धन स्वास्थय पशु चिकित्सालय और पशु वीर्य बैंक तथा तरल नाइट्रोजन आपूर्ति व कृत्रिम गर्भाधान सहित अन्य सेवाएं 

14. Information technology kiosks अर्थात सूचना प्रौद्योगिकी  कियोसक

15. Feed production, marketing and testing units अर्थात पशु आहार उत्पादन विपणन और परीक्षण इकाईयां 

16. Value addition center अर्थात मूल्य संवर्धन केंद्र इसमें आप किसानों की जिंदगी में कोई वैल्यू ऐड कर सकते हैं 

17. Cool chain including cold storage units अर्थात कोल्ड स्टोरेज यूनिट सहित स्कूल चेन 

18. Post harvest management centers for sorting, gardening, standardization, storage and packaging अर्थात बागवानी मानकीकरण भंडारण और पैकेजिंग कटाई के छटाई आदि प्रबंधन केंद्र

19. Metallic and non-metallic storage structures अर्थात धातु व गैर धातु भंडारण संरचनाएं 

20. Horticulture clinic, nursery, floriculture अर्थात बागवानी क्लीनिक नर्सरी व फूलों की खेती 

21. Landscaping advisor अर्थात भूनिर्माण सलाकार 

22. Sericulture अर्थात रेशम के कीड़ों का पालन 

23. Vegetable production and marketing अर्थात सब्जी उत्पादन और विपणन

24. Retail marketing outlets for processed agri products अथार्त प्रोसेस कृषि उत्पादों के लिए खुदरा विपणन आउटलेट 

25. Production and marketing of farm inputs and outputs अर्थात कृषि इनपुट व आउटपुट का उत्पादन और विपणन 

26. Contract farming कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग 

27. Crop production and demonstration अर्थात फसल उत्पादन और प्रदर्शनी 

28. Mushroom production मशरूम प्रोडक्शन 

29. Production, processing and marketing of medicinal and aromatic plants अर्थात औषधीय और सुगंधित पौधों का उत्पादन प्रसंस्करण और विपणन

30. Production units like Dairy, poultry, piggeries fisheries, sheep rearing, goat rearing, emu rearing rabbit rearing etc. अर्थात उत्पादन इकाई जैसे डेयरी, मुर्गी पालन,सुअर पालन, मछली पालन , भेड़ पालन , बकरी पालन , एमू पालन एमू एक आस्ट्रेलियन पक्षी है , खरगोश पालन आदि इसके अतिरिक्त आप एग्रीकल्चर से रिलेटेड कोई भी पालन कर सकते हैं 

31. Bonsai collection and marketing अर्थात बोनसाई संग्रह और मार्केटिंग 

32. Bamboo farming and its product selling अर्थात बांस की खेती और उस से बनने वाले उत्पादों को बेचना 

तो दोस्तों आपने पढ़ा हम एग्रीकल्चर से रिलेटेड कितने बिजनेस कर सकते हैं और अब जानेंगे कि इन बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए।

दोस्तों अगर आप इन बिजनेस पर लोन नहीं लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है अगर आप इन पर लोन उठाना चाहते हो और सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हो तो एक डिप्लोमा की आवश्यकता होती है वह डिप्लोमा होता है AC&ABC एग्रीक्लीनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर डिप्लोमा जो MANAGE Hyderabad (National Centre for Management of Agricultural Extension at Hyderabad, by the Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, Government of India as an autonomous Institute, from which its acronym ‘MANAGE’ is derived) द्वारा रेगुलेट किया है।

जिसके सभी राज्यों में सेंटर खोले गए हैं और इसके लिए आपको स्पेसिफिक क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है इसमें आप 12th एग्रीकल्चर से पास आउट होना अनिवार्य है। अगर आप biology सब्जेक्ट्स है तो आपकी बीएससी एग्रीकल्चर के बाद एक साल का गैप होना चाहिए इसके साथ ही अगर आपने veterinary कि  हुई है तो आप भी इस डिप्लोमा में भाग ले सकते हैं और डिप्लोमा कर सकते हैं।

इसके लिए MANAGE HYDERABAD द्वारा Interview लिया जाता है। अगर आप इस interview में पास होते हैं जिसकी बहुत ही सरल प्रक्रिया है और आसानी से पास हो जाता है। अगर आप इस इंटरव्यू में पास होते हैं तो आपको खाने, रहने की, डायरी, पैन, घूमने की सभी चीजें फ्री ऑफ कॉस्ट मैंने हैदराबाद द्वारा प्रोवाइड करवाई जाती हैं।

 जैसे कि दोस्तों मैंने आपको पहले बताया इसके सेंटर भारत के सभी राज्यों में खोले गए हैं और अगर आप राजस्थान से हैं तो राजस्थान में उदयपुर में AC&ABC का सेंटर है उनसे संपर्क कर सकते हैं।(Mukesh ji Suthar – 9649644004)

अब बात करते हैं इसमें आप कितने रुपए तक का लोन उठा सकते हैं वह भी बिना गारंटी।

इसमें आप अधिकतम ₹2500000 तक का एक व्यक्ति लोन पास करवा सकता है इसके साथ आपको सब्सिडी भी मिलती है अगर आप Sc-St और महिला है तो आपको 46% की सब्सिडी मिलती है अगर आप ओबीसी और जनरल मे हैं तो आपको 36% की सब्सिडी मिलती है

अंतिम में जानेंगे कि आप लोन कैसे उठा सकते हो कैसे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दोस्तों इसकी पूरी जानकारी के लिए आप AC&ABC की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इसके साथ मैं आपको बताऊंगा कि आप लोन कैसे ले सकते हैं कैसे उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो दोस्तों जब आप AC&ABC का कोर्स डिप्लोमा कर रहे होंगे उसी समय आपसे डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करा ली जाती है उसमें आपको सिखाया जाता है लोन को आपको कितने सालों में रीपेमेंट करना है। आप उस बिजनेस में कितना पैसा कमाओगे,कितने रुपए कि आप किस्त जमा कराओगे। जब आपको इस पर लोन उठाना होगा तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आप जिस सेंटर से यह डिप्लोमा कर रहे हैं, वहां सेंटर पर डीपीआर तैयार करवाई जाती है। वह  उसी सेंटर के द्वारा बैंक को डायरेक्ट आपके नजदीकी जो भी ब्रांच होती है जहां से आप जिस ब्रांच से आप लोन उठाना चाहते हो उसी ब्रांच में उस इंस्टीट्यूट के द्वारा वह डीपीआर(DPR) वहां यह पोस्ट सेंड की जाती है। और उसको आप ट्रैक कर सकते हैं जब डीपीआर बैंक में पहुंच जाती हैं तो आप बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। अगर दोस्तों इन बिजनेस में आपको किसी बिजनेस पर डिटेल वीडियो चाहिए तो आप मुझे कमेंट करके बताइए उसके लिए मैं अलग से आर्टिकल लेकर आऊंगा और इसके साथ अगर आपको एग्रीकल्चर से रिलेटिड और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारा Youtube चैनल Kisantak को subscribe करे।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी और मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि ब्लॉग पर आए सभी पाठकों को कृषि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हें किसी दूसरी साइट या आर्टिकल को खोजने की जरूरत जरूरत ना पड़े। इससे पाठक के समय की भी बचत होगी और एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी। अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित अपना कोई भी विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव अवश्य दें।

                   यहां आने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment